मीटिंग में नाराज दिखी DM- अफसरों को लगाई फटकार
जिलाधिकारी ने कालोनियों में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर गहरी नाराजगी दिखाते हुए अधिकारियों को उन्हे दूर करने हिदायत दी
मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने काशीराम आवासीय कालोनियों में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर गहरी नाराजगी दिखाते हुए अधिकारियों को उन्हे दूर कर वहां रह रहे लोगों का जीवन स्तर सुधारने की हिदायत दी।
शनिवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने लोकवाणी सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए शहर के बुढाना रोड व सरकुलर स्थित काशीराम आवासीय कालोनियों में जनसुविधाओं के अभाव को लेकर गहरी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने कालोनियों में बिजली, पानी और लचर सफाई व्यवस्था को लेकर वहां का जिम्मा संभालने वाले अधिकारियों की खिचाई करते हुए कहा कि शासन से मिली जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन कर लोगों की समस्या के निदान का उपाय करना हम सभी की जिम्मेदारी है। लोगों की हमारे से जो अपेक्षाएं है,उन्हें पूर्ण कराना हमारा कर्तव्य है। उन्होने कहा कि काशीराम आवासीय कालोनियों में रह रहे लोगों की जिंदगी को मैने करीब से देखा है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि जल्द ही कालोनीवासियों की समस्याएं दूर नहीं हुई, तो नुकसान की भरपाई अधिकारियों की की जायेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बृहस्पतिवार को खांजापुर बुढ़ाना मोड़ व सरकुलर रोड़ की काशीराम आवासीय कालोनियों का औचक निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को जाना था। लोगों ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को अपनी समस्याएं पूरी बेबाकी के साथ बताई थी। उसी समय से कयास लगाये जा रहे थे कि इस मामलें में जिलाधिकारी अवश्य ही कुछ न कुछ एक्शन लेगी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार आदि के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।