DM ने औचक निरीक्षण कर कोविड-19 कंट्रोल रूम का जाना हाल

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोविड-19 कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।;

Update: 2020-12-30 08:19 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोविड-19 कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी दौरान उन्होंने होमआइसोलेट मरीजों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना और कंट्रोल रूम टीम को दिशा-निर्देश दिये।


बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ कोविड-19 कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा होमआइसोलेट किये गये मरीजों से वार्ता की और उनका हाल चाल जाना। 


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कंट्रोल रूम पर तैनात कोविड-19 की टीम से जनपद में कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए मरीजों की जानकारी की। उन्होंने पता किया कि किन-किन मरीजों को हायर सेंटर के लिये रैफर किया गया है, किन मरीजों को शिफ्ट किया गया है और कितने मरीजों का स्वास्थ्य ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम की समूची व्यवस्था को देखकर कोविड-19 के कंट्रोल रूम पर तैनात कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिये।



Tags:    

Similar News