DM ने निरीक्षण कर देखी अस्पतालों की सेहत-दिये दिशा निर्देश

सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को पूर्ण क्षमता के साथ क्रियाशील किया जाये।

Update: 2021-06-03 12:12 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कोरोना सक्रमण एवं जनपद के सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढीकरण के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपा, उप स्वास्थ्य केन्द्र युसुफपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरना का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को पूर्ण क्षमता के साथ क्रियाशील किया जाये।उनकी रंगाई पुताई, उनमें स्टाफ, उपकरण व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।


बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सीएमओ महावीर सिंह फौजदार को निर्देश दिये कि प्रत्येक सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर तत्काल स्टाॅफ की उपलब्धता के साथ डाक्टर की तैनाती व मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चत करंे। उन्होने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य केन्द्र तक आने वाले रास्ते की मरम्मत, साफ सफाई व केन्द्र के अन्दर की सफाई, उसकी रंगाई पुताई व अन्य आवश्यक कार्य तत्काल पूर्ण कराये जाये। उनहोने कहा कि जनपदवासियांे को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके निकट स्थान पर ही उपलब्ध कराई जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, सीएमओ डा0 एम. एस. फौजदार सहित सम्बन्धित एसडीएम,बीडीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News