ठंड से सिकुडते बच्चों को डीएम ने दी नये साल की सौगात

ठंड से बच्चों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन कर दिया है।

Update: 2021-01-01 12:40 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में चल रही शीतलहरी हवाओं के साथ लोगों को ठिठुरा रही हाडकपाती ठंड से बच्चों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन कर दिया है। 


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद में चल रही बर्फीली हवाओं के साथ पड रही कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए आदेश जारी करते हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक के कॉलेजों को जनवरी के महीने में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खोलने के आदेश जारी किये है।


जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा परिषद व सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने परिवर्तन कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी करते हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट काॅलेजों को जनवरी माह में प्रात 10 बजे से 3 बजे तक ही खोले जायेगें।



Tags:    

Similar News