डीएम ने चंदन का पेड़ लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
तहसील परिसर चंदन का पौधा लगाक पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधें लगाकर उनकी देखभाल करने का संदेश दिया।
मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने तहसील परिसर में चंदन का पौधा लगाकर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधें लगाकर उनकी देखभाल करने का संदेश दिया।
मंगलवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे अपने सहयोगियों के साथ सदर तहसील पहुंची। एसडीएम सदर दीपक कुमार व तहसीलदार ने फूलों का गुलदस्ता देकर डीएम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। तहसील परिसर का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने तहसील प्रांगण में चंदन का पेड़ लगाकर मुजफ्फरनगर को खुशबू और ठंडक की नई सौदा सौगात दी।
इस दौरान चंदन के पेड़ के साथ सहयोगी पेड़ मोरपंखी आदि भी तहसील परिसर में रोपे गए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आम जनमानस को संदेश दिया कि निरंतर प्रदूषित होते पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाए। उन्होंने संदेश दिया कि वृक्षारोपण के साथ रोपे गये पौधों की देखभाल करना भी अत्यंत जरूरी है।
क्योंकि देखभाल के जरिए ही पौधे वृक्ष के रुप में बड़े होकर लोगों को अपनी ठंडी हवा देते हुए पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रख सकते हैं। उन्होंने आम जनमानस से उम्मीद जताई कि वह अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाएं और वृक्ष होने तक उसकी पूरी तरह से देखभाल करें।