तेजी के साथ पूरे हो विकास कार्य-अंजू
मीटिंग में मौजूद अधिशासी अधिकारी एवं चेयरपर्सन ने ठेकेदारों को उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराने का आश्वासन दिया।
मुजफ्फरनगर। 14वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए चेयरपर्सन ने ठेकेदारों को समय से मानक अनुसार विकास कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह एवं पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने अपने नई मंडी क्षेत्र के मीका विहार स्थित आवास पर 14 वें वित्त एवं अवस्थापना विकास निधि के संबंध में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें पालिका से संबंधित ठेकेदारों ने एसोसिएशन अध्यक्ष आदेश त्यागी के नेतृत्व में अपनी भागीदारी की। 850
बैठक में अपने संबोधन में चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यों में तेजी लाई जाए और जो भी कार्य किए जाएं, वह सब मानक एवं गुणवत्ता के साथ किए जाए। उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान ठेकेदारों की ओर से भी कुछ अपनी समस्याएं मीटिंग में रखी गई। मीटिंग में मौजूद अधिशासी अधिकारी एवं चेयरपर्सन ने ठेकेदारों को उनकी सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराने का आश्वासन दिया।