तीसरी आंख बने साइबर हेल्प सेंटर का ठगों पर करारा प्रहार

पीड़ित के खाते में स्थानांतरित कराकर उसके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।

Update: 2021-08-07 06:14 GMT

मुजफ्फरनगर। साइबर ठगों पर पैनी निगाह रखते हुए तीसरी आंख बन रहे साइबर हेल्प सेंटर ने ठगों के हलक से 25000 रूपये की धनराशि वापिस कराते हुए पीड़ित के खाते में स्थानांतरित कराकर उसके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।

दरअसल रतनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी नसीम अली पुत्र इजाजुद्दीन के पास एक व्यक्ति ने परिचित बनकर फोन किया और उसे विश्वास में लेकर उसके खाते से अपने खाते में 25000 रूपये स्थानांतरित करा लिए। ग्रामीण को जब अपने साथ ठगी हो जाने का पता चला तो उसने माथा पकड़कर घर बैठने के बजाए पुलिस के साइबर हेल्प सेंटर का सहारा लिया और प्रार्थना पत्र देते हुए अपने साथ हुई ठगी से अवगत कराया। साइबर हेल्प सेंटर ने तुरंत हरकत में आते इजीबज को ग्रामीण के साथ हुए फ्राड से अवगत कराया। जिसके चलते की गई कार्यवाही के तहत ग्रामीण नसीम अली के खाते में साइबर हेल्प सेंटर द्वारा ग्रामीण से ठगी गई 25000 रूपये की धनराशि उसके खाते में वापिस करा दी है। अपने रुपए सही सलामत खाते में आने से गदगद हुए पीड़ित ग्रामीण नसीम अली ने तत्काल कार्रवाई के लिए साइबर हेल्प सेंटर का शुक्रिया अदा किया है। गौरतलब है कि जनपद पुलिस विभाग की ओर से साइबर ठगी के मामलों पर पैनी निगाह रखते हुए ठगों के मंसूबों पर कुठाराघात कर अब तक अनगिनत लोगों की धनराशि वापस कराई गई है। जिसके चलते साइबर हेल्प सेंटर जनपद में अपनी अहमियत को आम जनमानस के सामने रखते हुए उनका मददगार बन रहा है।

Tags:    

Similar News