UP में कर्फ्यू में छूट मगर मुजफ्फरनगर- मेरठ-सहित इन जिलों में रहेगा जारी

मुजफ्फरनगर समेत अन्य जनपदों को अभी पहले की तरह पाबंदियों के साए तले रहकर अपनी दिनचर्या गुजारनी होगी।

Update: 2021-05-30 12:03 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने की वजह से दी गई कोरोना कर्फ्यू के छूट का लाभ मुजफ्फरनगर समेत 20 जनपदों को नहीं मिल सकेगा। राज्य में कोरोना कर्फ्यू के समाप्त होने के बावजूद मुजफ्फरनगर समेत अन्य जनपदों को अभी पहले की तरह पाबंदियों के साए तले रहकर अपनी दिनचर्या गुजारनी होगी।   

रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में कोरोना कफ्र्यू से छूट दे दी गई है। आंशिक कर्फ्यू को समाप्त करते हुए अब सवेरे 7.00 बजे से लेकर शाम 7.00 बजे तक बाजार खोले जा सकेंगे। हालांकि स्कूल और कॉलेज और कोचिंग संस्थान पहले की तरह प्रदेश के सभी जनपदों में बंद रहेंगे। लेकिन औद्योगिक संस्थान अब उत्पादन के लिए खोले जा सकेंगे। सरकारी कार्यालयों में भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ उन्हें खोलने की छूट दे दी गई है। निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। इन सबके बावजूद जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर आदि समेत 20 जनपदों में लोगों को कोरोना कफ्र्यू से अभी छूट नहीं दी गई है। इसका कारण इन जनपदों में कोरोना के 600 से अधिक मामलों का होना है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जिन जनपदों में आंशिक कफ्र्यू समाप्त किया गया है। वहां कोरोना वायरस की कुल एक्टिव केसों की संख्या 600 से कम रह गई है। जबकि जनपद मुजफ्फरनगर में वर्तमान समय में 1456 कोरोना के एक्टिव केस है। जिस वजह से सरकार ने मुजफ्फरनगर समेत अन्य 20 जनपदों में कोई रिस्क ना लेते हुए कोरोना कर्फ्यू से छूट नहीं दी है।

Tags:    

Similar News