कोविड-19 वैक्सीनेशन एक्सप्रेस बुजुर्गों के लिए बनी वरदान

एक साल पहले देश में लगे जनता कर्फ्यू के बाद से लेकर आज परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गई है।

Update: 2021-03-22 11:23 GMT

मुजफ्फरनगर। एक साल पहले देश में लगे जनता कर्फ्यू के बाद से लेकर आज परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गई है। एक वर्ष पूर्व जहां कोरोना संक्रमण से बचने का हमारे पास गाइडलाइन का पालन ही एक मात्र साधन था। वही आज कोरोना वैक्सीन विकसित करने के साथ ही लोगों को बस से अस्पताल ले जाकर उनका कोरोना से बचाव का टीकाकरण कराया जा रहा है।

जिला मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा बीते दिन कोरोना वैक्सीनेशन की गति को तेज करने के लिये जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया था। सोमवार को दिन निकलते ही बुजुर्गों को कोरोना से बचाव का टीकाकरण कराने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन एक्सप्रेस उनके घर के दरवाजे पर पहुंची। बस में पूरे इत्मीनान के साथ बुजुर्गों को बिठाकर जिला अस्पताल लाया गया।


जहां चिकित्सकों द्वारा बुजुर्गों का टीकाकरण किया गया। लगभग आधा घंटा अस्पताल में रोकने के बाद बुजुर्ग मरीजों को कोविड-19 वैक्सीनेशन एक्सप्रेस बस में बैठाकर उनके घरों तक छोड़ने के लिए गई। वैक्सीनेशन एक्सप्रेस में बैठे बुजुर्गों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन एक्सप्रेस की शुरुआत होने से उन्हें अस्पताल तक आने-जाने के झंझट से मुक्ति मिली है। इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों का भी आभार जताया। गौरतलब है कि नगर क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन एक्सप्रेस की कमांड अभिषेक कुमार सिंह द्वारा संभाली जा रही है।







Tags:    

Similar News