कोरोना का कोहराम-तीन लोगों के परिजनों पर टूटा गम का पहाड़
कोरोना से होने वाली मौतों का कहर कम होता नहीं लग रहा है।
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण की पिछले दिनों तक तेजी के साथ आगे बढ़ रही दूसरी लहर के मामलों में भले ही कमी आ रही हो। लेकिन लोगों पर कोरोना से होने वाली मौतों का कहर कम होता नहीं लग रहा है। एक अधिवक्ता और एक व्यापारी तथा एक अन्य अधिवक्ता की पत्नी पर झपट्टा मारते हुए कोरोना का संक्रमण उनकी जिंदगी सहज में ही लेकर चला गया। आज सवेरे एक अधिवक्ता के अलावा एक कारोबारी व एक अन्य अधिवक्ता की पत्नी की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दुखद मौत हो गई है।
बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता रामवीर सिंह मलिक का दुखद निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते परिजनों द्वारा उनका उपचार कराया जा रहा था। आज सवेरे उन्होंने अंतिम सांस ली और इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। इसके अलावा जनपद के गांव बरला निवासी संजीव त्यागी एडवोकेट की पत्नी का भी आज आकस्मिक निधन हो गया है।
वह पिछले लगभग 20-25 दिनों से गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थी। अधिवक्ता संजीव त्यागी ने अपनी पत्नी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन प्रभु की शायद ऐसी ही इच्छा थी। इनके अतिरिक्त शाहपुर के कारोबारी व जूस विक्रेता फिरदौस सिद्दीकी की भी आज कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दुखद मौत हो गई है। वह पिछले लगभग 40 दिनों से मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती होकर अपना उपचार करा रहे थे। दिवंगत हुए लोगों के शुभचिंतकों व परिजनों ने तीनों के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परम पिता परमेश्वर से इन सभी को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।