कोरोना का असर-अब 1 मई से 9 मई तक नवीन मंडी में लगा लाॅकडाउन
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को जहां कुछ लोग गंभीरता से ना लेते हुए लगातार लापरवाही बरत रहे हैं।
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को जहां कुछ लोग गंभीरता से ना लेते हुए लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। वही कोरोना के कहर से बचने के लिए लोगों ने खुद ही आगे बढ़ते हुए अपनी दुकानें और बाजार बंद करने जैसे कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। नवीन मंडी व्यापार एसोसिएशन द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक आगामी 1 मई से लेकर 9 मई तक नवीन मंडी स्थल पर स्वेच्छा से व्यापारियों का लाॅकडाउन रहेगा।
बृहस्पतिवार को नवीन मंडी व्यापार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। जिसमें देश, प्रदेश और जनपद में कोरोना संक्रमण के हालातों की समीक्षा करते हुए उत्पन्न स्थिति पर गहरी चिंता जताई गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि सरकार और प्रशासन अपनी तरफ से कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। ऐसे हालातों के बीच व्यापारियों का भी सरकार को सहयोग दिया जाना जरूरी हो चला है। मौजूदा हालातों के चलते बैठक में आगामी 1 मई दिन रविवार से आगामी 9 मई तक नवीन मंडी स्थल पर व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक आगामी 1 मई से लेकर 9 मई तक नवीन मंडी स्थल की सभी दुकानें बंद रहेगी। जिससे नवीन मंडी में लेनदेन का कारोबार नहीं हो सकेगा।