कोरोना की रफ्तार हुई कम-ऑक्सीजन वितरण की पुरानी व्यवस्था बहाल
जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही ऑक्सीजन की मांग सामान्य हो गई है।
मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही ऑक्सीजन की मांग सामान्य हो गई है। जिसके चलते पहले की तरह विभिन्न स्थानों से ऑक्सीजन दिए जाने की व्यवस्था बहाल कर दी गई है।
बृहस्पतिवार को प्रशासन की ओर से बताया गया है कि पिछले लगभग 1 माह से जनपद में कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए रामा गैस के साथ मिलकर प्रशासन की ओर से होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों के लिए मेरठ रोड स्थित आईटीआई कॉलेज पर ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर भरवाने की व्यवस्था बनाई गई थी। जिसके चलते जिले के हजारों की संख्या में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन गैस उपलब्ध हो पाई और काफी हद तक मरीज अपने घर पर रहकर कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं। ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए रणविजय सिंह व रामा गैस के स्वामी अंकित संगल द्वारा ऑक्सीजन वितरण के काम को बखूबी अंजाम दिया गया है। पिछले 1 सप्ताह से जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने से मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है। जिसके चलते प्रशासन ने ऑक्सीजन वितरण की नई व्यवस्था को समाप्त करते हुए पहले की तरह मेडिकल गैस के विक्रेताओं से ऑक्सीजन का वितरण करवाने का निर्णय लिया गया है। पहले की तरह जनपद में शहर के महावीर चैक के निकट स्थित कुमार गैसेज व भारत आॅक्सीजन तथा अंसारी रोड स्थित रामा गैसेज पर ही ओम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन गैस उपलब्ध होगी।