कचहरी से नहीं हट रहा कोरोना का साया-4 वकीलों की संक्रमण से मौत
पिछले 3 दिनों के भीतर कोरोना का संक्रमण 4 अधिवक्ताओं की जिंदगी ले उड़ा है।;
मुजफ्फरनगर। देशभर में चारों तरफ अपना कहर बरपा रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कचहरी का पीछा नहीं छोड़ रही है।पिछले 3 दिनों के भीतर कोरोना का संक्रमण 4 अधिवक्ताओं की जिंदगी ले उड़ा है। जिसके चलते बृहस्पतिवार तक कचहरी में नो वर्क रहेगा।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी तेजी के साथ अपना संक्रमण फैला रही है। जनपद मुजफ्फरनगर भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अछूता नहीं रहा है। जिसके चलते रोजाना रिकॉर्ड मामले कोरोना संक्रमण के मिल रहे हैं। कचहरी पर भी कोरोना संक्रमण का साया लगातार बना हुआ है। 2 दिन पहले कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता खजान सिंह चैहान का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया था। वह सिविल के वरिष्ठ अधिवक्ता थे और कई बैंकों के पैनल पर थे। इसके अलावा पोषक अग्रवाल का भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता रहे जियालाल जैन के दिवंगत पोषक अग्रवाल जूनियर थे। अधिवक्ता वीर मुकेश भी कोरोना संक्रमण की बीमारी का शिकार होकर मौत के मुंह में पहुंच गए हैं। रविवार को दीपक सिंघल की भी कोरोना संक्रमण ने जान ले ली। दिवंगत दीपक सिंघल वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार सिंघल के पुत्र थे। जिला बार संघ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को दिवंगत खजान सिंह चैहान के निधन के कारण नो वर्क रहेगा। इस तरह से चारों वकीलों के कोरोना वायरस से हुए दुखद के कारण कचहरी में बृहस्पतिवार तक नो वर्क रहेगा।