कोरोना ने फिर उठाना शुरू कर दिया है अपना सिर-आज फिर मिले 4 संक्रमित

नये मामले मिलने से लोगों में चिंता उत्पन्न हो गई है। आज मिले चार संक्रमितों के बाद जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 11 हो गई है।

Update: 2021-07-30 13:14 GMT

मुजफ्फरनगर। जिले में लोगों की लापरवाही कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खतरे का संकेत देने लगी है। 2 दिनों के भीतर लगातार कोरोना संक्रमण के सात नये मामले मिलने से लोगों में चिंता उत्पन्न हो गई है। आज मिले चार संक्रमितों के बाद जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 11 हो गई है।

शुक्रवार को जिले में मिले कोरोना संक्रमण के 4 नये मरीजों ने देश में तीसरी लहर के खतरों का आभास जनपद में भी करा दिया है। पिछले कई दिनों से जिले भर में कोरोना के मामले या तो शून्य आ रहे थे या कभी एक मामला कोरोना संक्रमण का मिल रहा था। लेकिन बृहस्पतिवार और असज शुक्रवार को लगातार कोरोना के सात नये मामले मिलने के बाद जिले में एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ अपना सिर उठाने लगा है। इस समय देश में केरल राज्य में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। हालांकि चिकित्सक और सरकार भी लोगों को कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दे रही है। इसके बावजूद जिले में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होना चिंता का विषय बनता जा रहा है। शुक्रवार को मिले कोरोना संक्रमण के 4 मरीजों के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढकर 11 हो गई है। गौरतलब है कि देशभर में अगले दिनों में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खतरे के अनुमान लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते सरकार की ओर से अभी तक भी वीकेंड कर्फ्यू की व्यवस्था को पहले की तरह लागू करके रखा गया है। इसके अलावा लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने काम धंधे निपटाने की सलाह दी जा रही है। लेकिन आमतौर पर देखने में आ रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का तो कहीं भी पालन ही नहीं कर रहे हैं बल्कि अब लोगों ने कोरोना को गए गुजरे जमाने की बात मानते हुए मुंह पर लगाने वाले मास्क भी अपने घरों की खूंटियों पर टांग दिए हैं। बाजारों में एक आध व्यक्ति ही जिसे अपनी और अपने परिवारजनों की जान प्यारी है वह मास्क लगाए हुए मिल जाता है। अन्यथा पुलिस से लेकर सरकारी कर्मचारी तक भी मास्क लगाने से बराबर दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे हालातों में समाज के जिम्मेदार एक बार फिर से लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना की दुबारा से आहट होना मान रहे है। उधर शहर के महावीर चौक स्थित कोरोना जांच सेंटर पर भी शुक्रवार को आम दिनों के मुकाबले कोरोना की जांच कराने वाले लोगों की भीड़ में काफी इजाफा हुआ नजर आया है।

Tags:    

Similar News