चंदन चौहान ने किसानों के लिये दिल्ली भेजी खाद्य साम्रगी

सपा नेता चंदन चौहान ने दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के लिये खाद्य साम्रगी भेजी।;

Update: 2020-12-04 13:31 GMT

मुजफ्फरनगर। सपा नेता चंदन चौहान ने दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के लिये खाद्य साम्रगी भेजते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने के प्रयास में लगी है। लेकिन किसानों की एकजुटता के आगे वह वार्ता के लिये मजबूर हुई है। किसान अपना हक मांग रहा है, जो सरकार को देना ही पड़ेगा। 

Full View

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता चंदन चौहान द्वारा अपने सहयोगियों की सहायता से शुक्रवार को खाद्य साम्रगी कार के माध्यम से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के लिये भेजी गई।

इस मौके पर खोजी न्यूज से बातचीत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन को दबाने के प्रयासों में लगी हुई है। किसानों पर वाटरकैनन की बौछार और आंसू गैस के गोले छोड़ना सरकार की दमनकारी नीति है। जिसका किसान डटकर मुकाबला कर रहा है। किसानों की एकजुटता के आगे ही सरकार को मजबूर होकर उनके साथ वार्ता करनी पड़ी है।


अभी तक आंदोलन का समाधान न निकलने पर उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत को देखते हुए मामलें का समाधान निकलने के अभी आसार नही हैं, लेकिन देर-सवेर केन्द्र सरकार को किसानों की बात माननी ही पड़ेगी। किसान वह कौम है जो अपनी बात पर अड़ी रहती है। दिल्ली में छत्तीस बिरादरी के किसान अपना काम धंधा छोड़कर आंदोलन में डटे है। जिसमें महिलाएं और बच्चें भी शामिल है, ऐसे में उनके लिये खाद्य साम्रगी भेजकर किसानों को सहयोग देना हमारा नैतिक दायित्व है। आगे भी पार्टी किसानों के हितों के लिये हर समय उनके साथ खड़ी रहेगी।

Tags:    

Similar News