चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने की बैठक- सभासद गणों को दी दीपावली की शुभकामनायें

चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल की आज्ञा से अन्य विषयों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वदीप कौशिक को प्रोत्साहन के रूप में ₹25000 का अनुदान स्वीकृत किया गया।

Update: 2020-11-10 14:54 GMT

मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक, सर्वप्रथम अध्यक्षा द्वारा उपस्थित अपने सहयोगी सभासद गण, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया बंधुओं तथा सम्मानित नगर वासियों को दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित की गई इसके बाद सुख समृद्धि की कामना की गई।

Full View

तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से बोर्ड की बैठक की शुरुआत की गई निर्गत एजेंडे पर चर्चा के दौरान विपुल भटनागर सभासद के द्वारा नगर में गृहकर एवं जलकर के संबंध में वृद्धि के प्रस्ताव पर चर्चा की तथा कहां गया कि पूरे सदन द्वारा विचार विमर्श करके सहमति कर प्रस्ताव तैयार किया गया है जिस पर सभासदगण के हस्ताक्षर है l इसे विशेष प्रस्ताव के रूप में सदन पारित करता है, इस पर राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, पवन कुमार, सफीक अहमद, अरविंद धनकर, सभासदगण द्वारा मेज थपथपाकर प्रस्ताव पारित किया l गत कार्रवाई की पुष्टि के साथ-साथ चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किए गए l इसमें प्रस्ताव संख्या 394 को निरस्त किया गया तथा प्रस्ताव संख्या 396 को स्थगित करते हुए आगे आहूत होने वाली बोर्ड बैठक में एजेंडा में प्रस्ताव सम्मिलित करने का प्रस्ताव पारित हुआ।

चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल की आज्ञा से अन्य विषयों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वदीप कौशिक को प्रोत्साहन के रूप में  ₹25000 का अनुदान स्वीकृत किया गया तथा शहर श्मशान घाट को पूर्व में वार्षिक रूप से ₹11000 का अनुदान दिया जाता था l जिसे बढ़ाकर ₹31000 वार्षिक की स्वीकृति प्रदान की गई, साथ ही 3 पार्किंग के ठेके जिनकी नीलामी नहीं हो पाई है, उन्हें निरस्त किया गया, साथ ही टेंपो का शेष अवधि का ठेका एवं चिकित्सालय के पास पार्किंग ठेके की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसी बीच आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी जिन्हें संबंधित कंपनी के द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्य का भुगतान नहीं किया गया, वह कर्मी जबरन पालिका सभाकक्ष में घुस गए और पालिका प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गई l काफी देर तक समझाने के बाद राष्ट्रीय गान से बोर्ड बैठक का समापन किया गया।

आज की आउट बोर्ड बैठक में संगीता, सपना मलिक, विकल्प जैन, प्रवीण मित्तल, इरफान, सभासदगण के अतिरिक्त एस.के. बिट्टू एवं कपिल आहुजा, राजू त्यागी नामित सदस्य अनुपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News