गंग नहर में गिरी कार-तीन चार लोगों के मरने की आशंका

मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन की सहायता से पानी में डूबी कार को निकलवाने के प्रयासों में जुट गई है।

Update: 2021-06-21 06:58 GMT

खतौली। चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी मार्ग पर तेजी के साथ दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर गहरे पानी में समा गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन की सहायता से पानी में डूबी कार को निकलवाने के प्रयासों में जुट गई है। कार में तीन चार लोगों के शव होने की आशंका जताई जा रही है।

सोमवार को नगर के बाहर से होकर गुजर रही गंग नहर की पटरी पर जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो रतनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सठेडी पुल के समीप उनकी निगाह पानी में पड़ी कार पर जाकर ठहर गई। पीले रंग की हुंडई कार की केवल छत ही पानी से बाहर दिखाई दे रही थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद रतनपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच गंग नहर पटरी पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को गंग नहर से बाहर निकलवाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कार के भीतर तीन चार लोगों के शव फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पानी में डूबी कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही है। माना जा रहा है कि बीते दिन गंगा दशहरा का स्नान करने के लिये उत्तराखंड की प्रमुख तीर्थ नगरी हरिद्वार गये लोग पूजा अर्चना करने के बाद दिल्ली या अन्य स्थान के लिये लौट रहे थे। रात के समय तेजी के साथ दौड़ रही हुंडई कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी और पानी में समा गई। रात में गंग नहर पटरी मार्ग पर सार्वजनिक पथप्रकाश की व्यवस्था ना होने की वजह से किसी भी व्यक्ति की निगाह पानी में गिरी कार पर नहीं पड़ी। जिसके चलते गंग नहर में कार समेत गिरे लोगों को समय रहते सहायता उपलब्ध नही हो सकी और कार के भीतर बैठे अंदर की पानी में फंसे रहकर मौत का निवाला बन गये। असली स्थिति तो कार के बाहर निकलने के बाद ही पता चल पाएगी। फिलहाल थाना रतनपुरी पुलिस बुढ़ाना रोड पर स्थित ग्राम सठेडी गंग नहर पुल के पास पानी में गिरी कार को बाहर निकालवाने के प्रयासों में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News