बाल श्रमिकों की खोज के अभियान से मचा हडकंप

चाईल्डलाईन की टीम ने शहर में अभियान चलाकर बाल श्रमिकों की खोजबीन की। इस अभियान से बालकों से काम कराने वाले दुकानदारों में हडकंप मच गया

Update: 2020-12-24 07:18 GMT

मुजफ्फरनगर। चाईल्डलाईन की टीम ने शहर में अभियान चलाकर बाल श्रमिकों की खोजबीन की। इस अभियान से बालकों से काम कराने वाले दुकानदारों में हडकंप मच गया। टीम प्रभारी ने बालश्रम को अपराघ बताते हुए दुकानदारों को जागरूक कर हिदायत दी कि वे अपनी दुकानों पर किसी भी बच्चें को श्रमिक के रूप में न रखे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशानुसार चाईल्ड लाईन टीम डायरेक्टर पूनम शर्मा के नेतृत्व में बृृहस्पतिवार को शहर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, भोपा पुल, महावीर चौक व मीनाक्षी चौक आदि क्षेत्रों में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबों व चाय आदि की दुकानों पर बाल श्रमिकों की खोजबीन के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान चाईल्डलाईन टीम ने बच्चों से बात की और उनके परिवार के बारे में जानकारी लेते हुए उनके माता-पिता के बारे में पूछताछ की गई। चाईल्डलाईन की डायरेक्टर पूनम शर्मा ने रेस्टोरेंट्स व चाय आदि की दुकानों के मालिकों को जमकर हड़काते हुए कहा कि अगर आगे से कोई भी दुकानदार बच्चोें से श्रम कराता हुआ मिला तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 20000 रूपये का जुर्माना किया जाएगा। कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए सड़कों पर चौराहों पर दुकानों के आगे सोने वालों को चाइल्डलाइन टीम ने शेल्टर हाउस भिजवाया और कहा कि शहर के अनेक स्थानों आप लोगों के लिए ही रैन बसेरे बने हुए हैं जिनमें आप चैन के साथ आराम की नींद सो सकते हैं।


चाईल्डलाईन टीम की डायरेक्टर ने बताया कि बाल श्रमिकों की खोजबीन के लिए यह अभियान लगातार चलता रहेगा। यदि किसी के सामने किसी तरह की कोई समस्या है तो हमारे हैल्पलाईन नंबर 1098 पर फोन करके सूचना दे सकता है, जिसका तुरंत निस्तारण होगा।

Tags:    

Similar News