मूछों की लड़ाई-गन्ना डालने के विवाद में चली गोलियां
शुगर मिल में गन्ना डालने के लिए किसानों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। शुरुआती कहासुनी के बाद किसानों में मारपीट हो गई।
मुजफ्फरनगर। शुगर मिल में गन्ना डालने के लिए किसानों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। शुरुआती कहासुनी के बाद किसानों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने कई राउंड फायरिंग की। जिससे शुगर मिल में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट की इस वारदात में 2 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पक्ष की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
जनपद के खतौली थाना क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी शुगर मिल में देर रात कोतवाली क्षेत्र के गांव टिटौडा निवासी किसान भैंसा बुग्गी लेकर शुगर मिल में गन्ना डालने के लिए आए थे। कांटे पर गन्ना तुलवाने के बाद केन यार्ड में पहुंचने पर ट्रैक्टर लेकर आए एक अन्य किसान से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पीपला पीपलहेडा और टिटौडा के किसान आपस में भिड़ गए। शुरुआती गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होने की सूचना मिलने पर शुगर मिल में गन्ना तुलवाने के लिए लाईन में लगे दोनों गांवों के अन्य किसान यार्ड की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने अपने गांव वालों को शुगर मिल में झगड़ा होने की सूचना दी।
बताया जाता है कि अभी दोनों गांव के किसानों के बीच आपस में मारपीट हो रही थी कि बाइक पर सवार होकर तीन युवक शुगर मिल के भीतर ही पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने तमंचे से कई राउंड फायर किए। जिससे शुगर मिल में गोलियां चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलने पर मिल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही खतौली प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस बल की सहायता से पीपलहेडा गांव के कई किसानों को हिरासत में ले लिया। हमले की इस वारदात में घायल हुए गांव टिटौडा निवासी किसान सुनील और चतर सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद टिटौडा गांव के अनेक किसान कई ट्रैक्टर में सवार होकर कोतवाली में पहुंचे और उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घायल हुए किसानों की ओर से हमलावरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।