ब्लॉक प्रमुख चुनाव- धांधली पर 11 जुलाई को ब्लाकों पर सपा करेगी प्रदर्शन

11 जुलाई को जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन देगी;

Update: 2021-07-09 12:38 GMT

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली कर लोकतंत्र की हत्या करने के विरुद्ध आगामी 11 जुलाई को जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन देगी।

शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा के सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर भाजपा सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली कर लोकतंत्र की हत्या करने के विरुद्ध 11 जुलाई को जनपद के सभी ब्लॉक में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने का प्रदेशव्यापी आह्वान किया है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने पार्टी की जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, विधानसभा, ब्लॉक व प्रकोष्ठ के सभी अध्यक्षों एवं पूर्व प्रत्याशियों व नेताओ से अपने अपने विकास खण्ड क्षेत्र से सपा के जिला पंचायत बीडीसी व सपा समर्थको के साथ 11 जुलाई को ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने व राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने का निर्देश दिया है।

Tags:    

Similar News