जिला कारागार में बंदियों को किये कम्बल वितरित

आर्थिक रूप से कमजोर बंदियों की सहायतार्थ उदय वेलफेयर सोसायटी द्वारा कम्बलों व स्वेटरों का वितरण किया गया।

Update: 2021-01-05 13:59 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में निरूद्ध आर्थिक रूप से कमजोर बंदियों की सहायतार्थ उदय वेलफेयर सोसायटी द्वारा कम्बलों व स्वेटरों का वितरण किया गया।

जिला कारागार में उदय वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक निधीष राज गर्ग एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती बीना शर्मा के सहयोग से बंदियों को स्वेटर व कम्बलों का वितरण किया गया। निधीष राज गर्ग ने कम्बल वितरित करते हुए कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। एक-दूसरे के काम आना एवं मदद करना, पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य इसी सुदृढ़ बुनियाद पर टिका है कि हम सदैव एक-दूसरे की सहायता के लिये तत्पर रहे। गरीबों, असहायों की मदद करना बहुत ही पुनीत कार्य है। उन्होंने बताया कि संस्था मजलूम एवं बेसहाराओं की समय-समय पर मदद करती आई है और भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा।


इस अवसर पर जेल अधीक्षक एके सक्सैना, मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में बहुत से ऐसे बंदी हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। ऐसे बंदियों की समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवियों द्वारा मदद की जाती है। उन्होंने स्वेटर व कम्बल वितरित करने पर उदय वेलफेयर सोसायटी का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि उनका सहयोग निरंतर बना रहेगा। इस दौरान जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला, मेघा राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News