जिले में 16 दिसम्बर को होगा भाजपा का किसान सम्मेलन
जनपद सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के किसानों का सम्मेलन जिला मुख्यालय पर आगामी 16 दिसम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की जिला मुख्यालय पर हुई बैठक में जनपद सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के किसानों का सम्मेलन जिला मुख्यालय पर आगामी 16 दिसम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
भारतीय जनता पार्टी के गांधीनगर स्थित कार्यालय पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष् विजय शुक्ला की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसका संचालन जिला महामंत्री विजय सैनी ने किया। जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बताया कि शनिवार को हुई बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर तय किया गया कि आगामी 16 दिसम्बर को किसानों के बीच जनजागरण अभियान के तहत जनपद सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर के किसानों का सम्मलेन जिला मुख्यालाय के टाउनहाॅल परिसर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें विपक्ष द्वारा कृषि बिलों के सम्बंध में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर कर केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि बिल के फायदे बताये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जिनकी आयु 01-01-2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो जायेगी और उनका अभी तक वोट नहीं बना है अथवा किसी कारण से कट गया है। वह 13 दिसम्बर 2020 दिन रविवार को अपने पाॅलिंग बूथ पर दो पास्पोर्ट साइज के फोटो, हाईस्कूल की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व परिवार के किसी अन्य सदस्य का वोटर कार्ड साथ ले जाकर अपना वोट बनवा सकते है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह मतदाताओं के वोट बनवाने में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी करें। क्योंकि यह वोट बनवाने का अंतिम अवसर है। यदि हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम मजबूत बनेंगे। वोट बनवाने का कार्य ही बूथ को मजबूती प्रदान करता है।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, विनीत कात्यायन जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, संजय गर्ग, अमित चैधरी, राजीव सिंह गुर्जर व विजयपाल, जिला मंत्री राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, साधना सिंघल, सचिन सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी अंचित मित्तल, विकास अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजली चौधरी, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र पाल व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुशवेंद्र तोमर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।