बाइक सवार बदमाशों ने महिला को गोलियों से भूना-हाईवे पर हुई वारदात

बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने सरेआम महिला को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।

Update: 2021-07-15 09:33 GMT

मुजफ्फरनगर। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने सरेआम हाईवे पर अस्पताल में दवाई लेने आई महिला को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। हाईवे पर दिनदहाडे हुई हत्या की इस वारदात से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की पहचान कराई। एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपियों की तत्काल के निर्देश दिये है। मामले का पता चलने के बाद परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बृहस्पतिवार को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मूसा बिलासपुर निवासी सोनू की पत्नी मोहसिना किसी बीमारी की दवाई लेने के लिए मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में गई थी। हाईवे पर बस से उतरी महिला ने जैसे ही अस्पताल का रुख किया, वैसे ही बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने मोहसिना को अपनी गोलियों का निशाना बना लिया। सरेआम और दिनदहाड़े सड़क चलते वाहनों व राहगीरों के बीच अंजाम दी गई इस दुस्साहसिक वारदात से लोगों में हड़कंप मच गया। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भी दौड़े। इसी बीच स्थानीय नागरिकों द्वारा मंसूरपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मामले की सूचना मिलते ही मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हुई सड़क पर पड़ी महिला को उठाकर मेडिकल कॉलेज में ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हाईवे पर सरेआम महिला की हत्या किए जाने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। उनसे पहले सीओ खतौली भी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। एसएसपी की अगुवाई में पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से गोली मारकर भागे बदमाशों के हुलिए आदि के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर महिला की हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी लोग मेडिकल कॉलेज की तरफ दौड़ लिए। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। एसएसपी ने पुलिस को बदमाशों को चिन्हित कर उनकी अविलंब गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है।

Tags:    

Similar News