फिर बनेंगे आयुष्मान कार्ड- जानें कब से शुरू होगा अभियान
पीएम की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने को लेकर जनपद में एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है
मुजफ्फरनगर। देश के गरीब लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी पीएम की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने को लेकर जनपद में एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। 10 मार्च से चालू किए जा रहे इस अभियान के तहत गांव-देहात के अलावा शहरी इलाकों में शिविर लगाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के चौधरी चरणसिंह सभागार में आयोजित की गई आयुष्मान योजना विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक में एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार ने योजना की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के तहत जनपद में 10 मार्च से एक बड़ा अभियान आरंभ किया जाएगा।
24 मार्च तक निरंतर चलने वाले इस अभियान के तहत गांव-देहात के इलाकों के अलावा शहरी क्षेत्र में शिविर लगाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह योजना पूरी तरह से निशुल्क है। इसलिए कहीं से भी किसी भी व्यक्ति से पैसे लिए जाने की जानकारी सामने नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं से भी कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आयुष्मान योजना के अधिकारियों वकर्मचारियों से कहा कि योजना को सफल बनाने के लिए वह अभी से अपनी कमर कस लें और 10 मार्च से शिविर लगाकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति के आयुष्मान योजना के कार्ड बनाए जाएं। बैठक में एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार के अलावा आयुष्मान योजना के नोडल प्रभारी राघवेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी वकर्मचारी मुख्य रूप से शामिल रहे।