हथियारों का जखीरा बरामद- मौत का सामान बनाने वाला अरेस्ट

पुलिस ने मौत का सामान बनाने की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

Update: 2021-03-26 08:16 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा-निर्देशन में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी कड़ी में आज मीरापुर पुलिस ने मौत का सामान बनाने की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।


एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में खाकी लगातार शराब माफियाओं और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। इसी कड़ी में मीरापुर थाने की पुलिस ने अवैध रूप से बनाय जा रहे शस्त्रों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से देसी रायफल 315 बोर, 4 बन्दूक देसी 12 बोर, 10 तमंचे 315 व 12 बोर, 3 अधबने तमंचे, 10 नाल, 12 ट्रैगर, 2 आरी, 8 ब्लैड, 2 हथौडे, 3 रेती, 1 सिन्डासी, 1 पेचकस, 2 छैनी, 1 ड्रिल मशीन, 6 स्प्रिंग, 2 सुम्मी, 20 रिपिट आदि बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई आल्टो कार व 1400 रुपये भी आरोपी से बरामद किये हैं।


पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ओरंगजेब पुत्र इस्तकार निवासी रहमतनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस के अनुसार अरेस्ट किये गये आरोपी ओरंगजेब पर लूट, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। 







Tags:    

Similar News