5 अगस्त को राशन की दुकानों पर मनाया जाएगा अन्न महोत्सव
आगामी 05 अगस्त को अन्न महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी उचित दर विक्रेताओं के यहां आगामी 05 अगस्त, 2021 को अन्न महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। महोत्सव के तहत उचित दर विक्रेताओं से संबद्ध कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंर्तगत निःशुल्क खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से संबंधित जानकारी प्रिंट किया हुआ बैग निःशुल्क वितरित किया जायेगा।
शुक्रवार को अन्न महोत्सव को जनपद मुजफ्फरनगर में सुचारू रूप से मनाने के लिये जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए सभी को निर्देशित किया है कि अन्न महोत्सव का आयोजन जनपद में सफलतापूर्वक संपन्न किया जाये। अन्न महोत्सव में प्रदेश के 10 जनपदों सहारनपुर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, बहराइच, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर एवं मथुरा के मौके पर उपस्थित कुछ कार्डधारकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा संवाद करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि माह अगस्त, 2021 में आगामी 5 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत वितरण हेतु आवंटित खाद्यान्न का उठान प्रत्येक दशा में 31 जुलाई तक खाद्य विभाग की विपणन शाखा द्वारा भारतीय खाद्य निगम से सुनिश्चित कर लिया जायेगा। इसको पूर्ण कराने का दायित्व जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मुजफ्फरनगर का होगा। इसी प्रकार उक्त योजनान्तर्गत उठायी गयी मात्रा को तत्परता से उचित दर दुकानों को निर्गत किया जाये, ताकि आगामी 5 अगस्त से पूर्व प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाये और खाद्यान्न का 5 अगस्त से निर्बाध वितरण प्रारम्भ हो सके। इसको समयान्तर्गत सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक एवं संबंधित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक का होगा। प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संबंध में आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिये संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा। 'अन्न महोत्सव' के दिन 5 अगस्त को प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड-19 प्रोटोकोल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी, जिनमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी हों, जो प्रथम बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राशन प्राप्त कर रहे हों। प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीविजन की व्यवस्था संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित की जायेगी, ताकि वहां उपस्थित जनमानस, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अनाच्छादित व्यक्ति भी होंगे, उक्त प्रसारण को देख सके।