मुठभेड़ में शराब तस्कर ने चखा पुलिस का पीतल
चैकिंग कर रही जनपद की बुढ़ाना पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग रहे कार सवार शराब तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के
मुजफ्फरनगर। चैकिंग कर रही जनपद की बुढ़ाना पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग रहे कार सवार शराब तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है। घायल हुए बदमाश और पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक एम एस गिल के नेतृत्व में कस्बे के बसी रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर के जरिए कार में सवार होकर 2 शराब तस्करों के आने का पता लगा। पुलिस ने तुरंत ही चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान सामने से आ रही कार को चेकिंग कर रही पुलिस द्वारा जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन भीतर बैठे शराब तस्करों ने कार को रोकने के बजाय पुलिस दल पर फायरिंग करते हुए भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा करने के बाद दोनों की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा हुआ देखकर दोनों बदमाश कार से उतरकर जंगल की तरफ पुलिस पर गोलियां चलाते हुए पैदल ही भाग निकले। लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में एक तस्कर को घायल करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों से मुकाबला करने में एक सिपाही मनोज चैधरी भी घायल हुआ है।
गिरफ्तार किए गए बदमाश अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर निकले। दोनों ने अपने नाम हरियाणा के जिला सोनीपत के थाना गोहाना की चैकी मुरलाना के गांव ढूराना निवासी मोनू पुत्र मामन तथा जुम्मा पुत्र मिददा के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा व दों खोखा कारतूस, विभिन्न मार्का की अंग्रेजी में देसी शराब की 25 पेटियां तथा बिना नंबर की आई-20 कार बरामद की है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों बदमाश अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर है। जिनके द्वारा हरियाणा दिल्ली आदि राज्यों से शराब की तस्करी की जाती है।