मां की शिकायत पर छ माह बाद पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव

कब्रिस्तान में सीओ सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र की खुदाई कर एक मृतक महिला के शव को बाहर निकलवाया गया।

Update: 2020-12-18 12:40 GMT

मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार में किदवईनगर के कब्रिस्तान में सीओ सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन द्वारा कब्र की खुदाई कर एक मृतक महिला के शव को बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शुक्रवार को सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया किदवईनगर की रहने वाली शाइस्ता की शादी 5 वर्ष पूर्व भोपा थाना क्षेत्र में हुई थी, जिसकी विगत 5 जुलाई 2020 को बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिसके शव को परिजनों ने दफना दिया था। लेकिन मृतका की मां ने अपनी तरफ से शहर कोतवाली में मृतका के ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसके बाद से धारा 304 बी दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। उसी क्रम में शव को निकलवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम की जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके तहत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक महिला का शव कब्रिस्तान से निकाले जाने के दौरान दोनों पक्षों के लोगों के साथ ही भारी पुलिस बल और मौहल्ले वाले भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News