ADM ने किया टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण-दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन संक्रमण से बचाव का एक सशक्त माध्यम है।
रविवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए और टीकाकरण कराने के लिये आए लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए आगे भी लगातार सावधानी बरतने की सलाह दी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जनपद के गांव बेगराजपुर, मंसूरपुर, नरा और यूपी स्टील इंडस्ट्रीज नरा पहुंचकर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने टीकाकरण कराने के लिये आए लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी है कि हम अपने घर और आसपास समुचित साफ सफाई रखें और कहीं भी गंदगी ना होने दें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कोरोना से बचाव का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह बिना वजह घर से बाहर ना निकले और जब भी काम से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने से कोरोना को हमारे माध्यम से घर घर पहुंचने का मौका मिल जाता है। बीमार होने पर कोरोना संबंधित की जान लेने से भी नहीं चुकता। इसलिए जरूरी है कि हम कोरोना को अपने बीच से भगाने के लिए कोरोना के नियमों का पालन करते हुए अपने दैनिक कामकाज ओ को अंजाम दें।