4527 लोगों ने ली कोरोना की डोज: एस. के. अग्रवाल
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आज 70 सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें 4527 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई।
मुज़फ्फरनगर। जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आज 70 सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें 4527 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई।
बृहस्पतिवार को मुज़फ्फरनगर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिया अभियान चलाया गया, जिसमें 4527 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गयी, 60 वर्ष से अधिक आयु के 3721 लोगों को, 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमारी से ग्रस्त 368 लोगों को, 76 फ्रंटलाइन वर्करों को तथा 61 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. अग्रवाल ने बताया कि आज 260 फ्रंटलाइन वर्करो तथा 41 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।
डॉ0 एस. के. अग्रवाल ने बताया कि आज के टीकाकरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडसू पर आशा संगिनी सुधा शर्मा के द्वारा 130 लोगों को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलवा खेड़ी में आशा संगिनी पिंकी के द्वारा 131 लाभार्थियों को प्रेरित कर उनका कोरोना वैक्सीनेशन कराया जोकि अत्यंत प्रशंसनीय है, उन्होंने जनपद की सभी आशा एवं आशा संगिनी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भी अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करने का कार्य करें।