25 हिंदू संगठनों ने मिलकर बनाया हिंदू महासंघ- मनीष चौधरी बने संरक्षक

हिन्दू महासंघ के गठन की घोषणा करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को संरक्षक बनाया है।;

Update: 2021-06-23 13:34 GMT

मुजफ्फरनगर। हिंदू धर्म की रक्षा व सेवा के लिए जनपद के 25 प्रमुख हिंदू संगठनों ने मिलकर आज हिन्दू महासंघ के गठन की घोषणा करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को संरक्षक बनाया है। हिंदू महासंघ के गठन का उद्देश्य जनपद में समय-समय पर उच्च स्तर पर जब भी हिंदू विरोधी गतिविधियां जन्म लें, तब उनके विरोध में सभी को एक मंच पर एक स्वर में एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद करनी है।

भोपा रोड पर श्रीराम भवन में आज एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से जनपद के 25 हिंदू संगठनों ने मिलकर हिंदू महासंघ के गठन की घोषणा करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, श्रीराम भवन को संरक्षक बनाया है। इसके अलावा राधेश्याम विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद, एके गर्ग हिंदू स्वाभिमान, के पी चौधरी श्रीदेव सेना को भी संरक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार सुरेंद्र मित्तल अखिल भारत हिंदू महासभा को कोआर्डिनेटर, बिट्टू सिखेडा शिवसेना, पवन सिंघल भारत रक्षा मंच, सतेंद्र कुमार अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, प्रवीण जैन हिंदू शक्ति संगठन को संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा ओम प्रकाश मिश्रा हिंदू क्रांति दल, पंडित बृज बिहारी अत्री अर्चक पुरोहित संघ, एके गौतम अखिल भारतीय हिंदू एकता दल, डा. जलसिंह बजरंग सेना, मनीष चौधरी गोलू हिंदू रक्षा दल, विक्की चावला सर्व शक्ति सेना, राजकुमार कालरा अखंड हिंदुस्तान मोर्चा, संजय गोस्वामी शक्ति संगठन, प्रदीप बालियान एडवोकेट भगवा रक्षा वाहिनी, पंडित अमित तिवारी मठ मंदिर विधिवत संघ, संदीप जिंदल हर हर महादेव मंडल, पंडित आनंद मिश्रा वैदिक युवा ब्राह्मण महासभा, अशोक गुप्ता हिंदू रक्षा सेना, अनमोल छाबड़ा शहीद भगत सिंह एकता मंच, अरविंद कुमार शर्मा गौ सेवा समिति, राजेंद्र प्रताप शर्मा अखिल भारत हिंदू महासभा आदि समेत सभी को सह संयोजक बनाया गया है।

Tags:    

Similar News