2 शातिर चोर गिरफ्तार- कब्जे से बाइक और तमंचे बरामद

एसएसपी के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते चौकसी बरतते हुए अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है।

Update: 2021-04-08 11:20 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते कड़ी चौकसी बरतते हुए जनपद पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। पुरकाजी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाईपास से दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक बाइक और शस्त्र बरामद किए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद की थाना पुरकाजी पुलिस एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे के बाहर से होकर गुजर रहे बाईपास पर हरेटी पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आते हुए दो युवक दिखाई दिए। जिन्हें रोककर पुलिस ने पूछताछ की और बाइक के कागजात मांगे। दोनों युवक शुरुआत में पुलिस को इधर उधर की बात कहकर बरगलाते रहे।

लेकिन बाद में सख्ताई किए जाने पर दोनों ने अपने पास मौजूद बाइक चोरी की बताई। तलाशी लिए जाने पर दोनों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। थाने लाकर की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव लखनौती निवासी ऋतिक पुत्र तेजपाल तथा गांव हरेटी निवासी बबीत पुत्र राजपाल बताया। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों बाईक चोरों को जेल भेज दिया है ।



Tags:    

Similar News