समर्पित युवा समिति के रक्तदान शिविर में 145 लोगों ने किया रक्तदान
समर्पित युवा समिति के रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।
मुज़फ्फरनगर। समर्पि युवा समिति के दिवंगत सदस्य स्वर्गीय सरदार मनप्रीत सिंह मान की द्वितीय पुण्यतिथि पर संस्था द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन गाँधी वाटिका गांधी कॉलोनी में किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। आम लोगों के साथ-साथ समाजसेवियों, व नेताओं ने भी रक्तदान कर सेवा की नई मिसाल पेश की।
रक्तदान शिविर की खास बात यह रही कि आज के रक्तदान शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या 38 थी इसके अलावा महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। सर्वप्रथम स्वर्गीय सरदार मनप्रीत सिंह मान की तस्वीर पर उनके भाई द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि द्वारा कार्यक्रम को आरंभ किया गया। तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रखा गया उसके बाद रक्त वीरों का जो ताता लगा वह दोपहर 2:30 बजे तक अविरल चलता रहा।
समर्पित युवा समिति द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को सर्टिफिकेट मास्क व रिफ्रेशमेंट दिया गया एवं संगठन के सदस्य एम के भाटिया द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को सैनिटाइजर भेट किया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया गया। शिविर परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग वह सैनिटाइजेशन के बाद ही शिविर स्थल तक आने की इजाजत थी। रक्तदान करने वालों में 18 वर्ष से 62 वर्ष तक के रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार सुदर्शन सिंह बेदी गाँधी कालोनी सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबड़ा आदि रहे।
समर्पित युवा के रक्त संयोजक हितेश आनंद ने बताया कि स्वर्गीय मनप्रीत सिंह मान ने रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया था अतः उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर से बेहतर माध्यम नहीं था।
शिविर को सफल बनाने में सौरव मित्तल, अजय अनेजा, कार्तिक, कपिल, गौरव, नारंग ,अक्षत जिंदल, शिवम चौहान, यश अनेजा, अगम बंसल, तरुण अरोरा आदि लोगों का योगदान रहा।