धूमधाम से मना पीएनबी का 127 वां स्थापना दिवस

मण्डल कार्यालय, मुजफ्फरनगर के परिसर में अंचल कार्यालय, मेरठ से प्रवीण कुमार जैन, उप महाप्रबंधक द्वारा बैंक के 127 वें;

Update: 2021-04-12 13:39 GMT

मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक का 127 वां स्थापना दिवस सेवा कार्यो के बीच केक काटकर उत्साह के साथ मनाया गया। मण्डल कार्यालय, मुजफ्फरनगर के परिसर में अंचल कार्यालय, मेरठ से प्रवीण कुमार जैन, उप महाप्रबंधक द्वारा बैंक के 127 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय दौरा किया गया।

सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक 127 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थापक लाला लाजपत राय की प्रकाश चैक, मुजफ्फरनगर स्थित प्रतिमा पर उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार जैन तथा मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर बैेंक की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुजफ्फरनगर को 50 बैड शीट व 5 कंप्यूटर दिए गये। इसके अतिरिक्त कम्पोजीट विद्यालय शाहबाजपुर तिगाई, ब्लाक खतौली, मुजफ्फरनगर को 5 सीलिंग पंखे और 2 लोहे के रैक दिए गए तथा श्री राधा कृष्ण मंदिर, कुष्ठ आश्रम, रुड़की रोड को एक दिन का राशन, जिसमें 30 किलो चावल, 10 किलो दाल, 25 किलो सब्जियाँ तथा मसाले आदि का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त मण्डल कार्यालय के परिसर में समस्त स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति मे बैंक के जन्मदिन का केक काटा गया।

अपराह्न के समय मण्डल कार्यालय के सभागार में ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार जैन विभिन्न उद्यमियों एवं ग्राहकों से रूबरू हुए तथा उनसे चर्चा करते हुए बैंक द्वारा ग्राहक केन्द्रित उत्पादों के बारे में उनके साथ विचार विमर्श किया तथा उन्हें अधिकारिक स्तर पर उनके लिए विशेष तौर पर बनाए गए उत्पादों का लाभ उठाने के लिए आग्रह भी किया। इस दौरान प्रवीण कुमार जैन ने लघु उद्यमियों के लिए विशेष तौर पर लागू की गई बैंक की योजनाओं के विषय मे चर्चा की और आग्रह किया कि वह बैंक द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का उपयोग कर देश के समग्र विकास मे अपना योगदान दें।

उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार जैन ने कहा कि हमारा बैंक 127 वर्षों से ग्राहक के भरोसे का प्रतीक है और हम सभी अपने सम्मानित ग्राहकों को उत्तम ग्राहक सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मेरठ अंचल में 403 शाखाएं, 474 एटीएम व 552 बिजनेस कोरेस्पोंडेंट लोकेशन के साथ ग्राहकों को सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर एमसीसी के प्रमुख अरविंद कुमार सरोच, एलडीएम राजेश चैधरी, आरएएम के प्रमुख प्रदीप कुमार अरोड़ा उपस्थित रहे।



 


Tags:    

Similar News