राज्यमंत्री विजय कश्यप ने किया वृक्षारोपण, कहा पेड़ लगाए-जीवन बचाये

5 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद मेरठ के पास हस्तिनापुर रेंज से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे

Update: 2020-07-02 08:05 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व एवं बाढ नियंत्रण के राज्यमंत्री विजय कश्यप ने शहर मुजफ्फरनगर के महावीर चौक स्थित सरकारी संग्रहालय में वन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत संग्रहालय परिसर में स्वयं अपने हाथों से वृक्ष लगाकर जनता को संदेश देने का काम किया।

राज्यमंत्री विजय कश्यप ने वन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत संग्रहालय परिसर में स्वयं अपने हाथों से वृक्ष लगाकर जनता को संदेश दिया है कि जीवन को बचाने के लिए जीव जंतु को बचाने के लिए शुद्ध ओर ताजी हवा पाने के लिए व जीव जंतुओं की रक्षा करने के लिए और बीमारियों से बचाव के लिए वृक्ष लगाए और वायुमंडल को शुद्ध बनाये। इस दौरान ही राज्यमंत्री विजय कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 1 हफ्ते तक चलेगा। वन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए 5 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद मेरठ के पास हस्तिनापुर रेंज से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। जनपद मुजफ्फरनगर में शिक्षा विभाग की तरफ से 250 पेड़ लगाए जाएंगे।


इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व एवं बाढ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप, डीआईओएस गजेन्द्र सिंह, राजकीय इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Tags:    

Similar News