सभासद ऐसे लोगो की सूचना दे जो बाहर जनपदों से आये है - जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभासदों व अधिकारियेां के साथ की बैठक;
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उसके संक्रमण को रोकने के सम्बन्ध में आज जिला पंचायत सभागार सभासदों व अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक करते हुए कहा कि सभासद ऐसे लोगो की सूचना दे जो बाहर जनपदों से आये है या चुपचाप आकर घरों में रह रहे है। उन्होने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण बढा है जो कि घातक है। हम सभी को इस भयावह स्थिति की ओर ध्यान देना होगा। उन्होने कहा कि सभासद अपने अपने वार्ड में अपील करे कि अनावश्यक रूप से नागरिक घर से बाहर न निकले। बाहर जाने से बचा जाये और माॅस्क गमछे आदि का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर जुकाम खांसी बुखार आदि होने पर इसे छुपाये नही तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे। सभासद भी अपने अपने वार्ड में स्थित क्लीनिक व मेडिकल स्टोर से सम्पर्क रखें। उन्होने कहा कि हमें इस कोरोना सक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने पडेगे। उन्होने बताया कि अब प्रत्येक रविवार को पूर्णतया लाॅकडाउन मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर बाद बाजार व दुकानों को सैनेटाईज किये जाने के लिए बन्द किया जा रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि अगर भविष्य में जिस क्षेत्र में अधिक संक्रमण के केस आयेगे तो उस क्षेत्र में उचित कदम उठाने पडेंगे। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमित के परिजन काॅन्टेक्ट चेन के विषय में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। बैठक में सभासदों द्वारा जनपद में 3 दिन सम्पूर्ण लाॅकडाउन रखने की भी मांग रखी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित ईओ नगर पालिका व सभासद उपस्थित थे।