ज़िले में हर मज़दूर को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा : डीएम सेल्वा
विभाग व कार्यदांयी संस्थाए कार्य प्रारम्भ कर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये : डीएम सेल्वा कुमारी जे
मुजफ्फरनगर । जिला मुजफ्फरनगर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने आज विकास भवन सभागार में अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियाें के साथ निर्माण कार्यो के शुरू होने उसमें मजदूरों को रोजगार देने व मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार दिये जाने के सम्बन्ध में जरूरी बैठक की।
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाएं कार्य शुरू कर मजदूरों को रोजगार दिया जाना सुनिश्चत करे। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य प्रारम्भ करते हुए प्रत्येक मजदूर कोे रोजगार उपलब्ध कराया जाये। उन्होने पीडी डीआरडीए को निर्देश दिये कि जो मजदूर बाहर से आये है उनका जाॅब कार्ड बनाये जाये और उनका श्रम विभाग में भी पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चत किया जाये। उनहोने निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत श्रमिकों को रोजगार दिया जाये उनके जाॅब कार्ड बनाये जाये।
उन्होने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि श्रमिकों को श्रम विभाग में पजीकरण कराया जाये। उन्होने कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। उन्होने कहा कि जिस स्थान पर निर्माण कार्य आरम्भ किया गया है वहां पर सोशल डिस्टंसिंग, साफ सफाई स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जाये और श्रमिकों के हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। मास्क का प्रयोग किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होने निर्देश दिये कि बाहर से आये श्रमिकों की सूची प्राप्त कर ली जाये।
डीएम सेल्वा ने कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत व अन्य मजदूरों की एक सूची बना ली जाये। उन्होंने कहा कि इस सूची में स्किल्ड व नाॅन स्किल्ड लेबर का डेटा रखा जाये और जिससे उसे उसकी उपयोगिता एवं दक्षता के आधार पर कार्य दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इसका पूर्ण डेटा तैयार कर सूची उपलब्ध कराई जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चत किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य सेतु एप को इंस्टॉल किया जाये तथा औरों को भी इसके लिए प्रेरित किया जायें।
डीएम सेल्वा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शहर व गांव गांव जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि नुक्क्ड नाटकों, पेंटिग, बैनर, पोस्टर आदि अनेकों प्रचार प्रसार गतिविधियों के द्वारा जनमानस को और अधिक जागरूक किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि जनमानस को जागरूक करने के लिए वाॅलियन्टरर्स का भी चयन कर लिया जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, ज्वांइट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित विभागीय अधिकारी, ईओ सहित कार्यदायी संस्थाअेां के अधिकारी उपस्थित थे।