जिला अस्पताल से 4 दिन का नवजात चोरी

मेटरनिटी वार्ड से 4 दिन के एक नवजात बालक के चोरी होने की घटना सामने आई है।

Update: 2021-12-24 07:43 GMT

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय के मेटरनिटी वार्ड से एक नवजात के चोरी हो जाने पर हड़कंप मच गया है।

अनुविभागीय दंडाधिकारी मिलिंद ढोके ने बताया कि मेटरनिटी वार्ड से 4 दिन के एक नवजात बालक के चोरी होने की घटना सामने आई है। पुलिस सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से शिशु का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 24 वर्षीय प्रसूता नेहा के पति संदीप और पिता ने बताया कि चार दिन पूर्व बमनाला में बालक शिशु के जन्म होने के उपरांत विभिन्न दिक्कतों के कारण  उसे रेफर कर 22 दिसंबर को अस्पताल लाया गया था। कल रात्रि दूध पिलाने के उपरांत नेहा और उसका शिशु सो गए थे। तीन-चार दिन से लगातार थके होने के कारण परिजनों को भी नींद आ गई थी। थोड़ी देर बाद मेटरनिटी वार्ड में जाने पर शिशु के गायब होने का पता चला और अस्पताल प्रबंधन और डायल हंड्रेड को सूचना दी गयी।

एसडीओपी रोहित अलावा ने बताया की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिशु की तलाश के लिए विभिन्न टीमें गठित की है। सीसीटीवी में एक संदिग्ध महिला अस्पताल से शिशु को ले जाते हुए दिख रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर पुलिस दल शिशु की तलाश कर रहा है।



Tags:    

Similar News