जलते नोट मामला- जस्टिस वर्मा के घर पहुंची CJI गठित जांच टीम
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के राजधानी स्थित 30 तुगलक क्रीसेंट आवास पर जांच के लिए पहुंची है।;
नई दिल्ली। घर में लगी आग के बाद बोरियों में भले मिले अधजले नोटों के मामले को लेकर चीफ जस्टिस द्वारा गठित की गई तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर पहुंची है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना द्वारा गठित की गई तीन सदस्यीय टीम दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के राजधानी स्थित 30 तुगलक क्रीसेंट आवास पर जांच के लिए पहुंची है।
सुप्रीम कोर्ट की यह टीम जस्टिस यशवंत वर्मा के उस स्टोर रूम में भी गई जहां पांच -पांच सौ रुपए के नोटों से भरी अधजली बोरियां मिली थी।
जांच टीम में शामिल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधावालिया और कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस अनु शिवरामन ने जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर पहुंचकर विभिन्न स्थानों पर छानबीन करते हुए जांच पड़ताल की है।