प्रोफेसर का मुंह काला करने वाले बीजेपी एमएलए को 11 साल बाद सजा

नेता रहते समय प्रोफेसर का मुंह काला करने वाले भारतीय जनता पार्टी के एमएलए को अदालत द्वारा 11 साल बाद सजा सुनाई गई है।;

Update: 2022-12-25 11:10 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नेता रहते समय प्रोफेसर का मुंह काला करने वाले भारतीय जनता पार्टी के एमएलए को अदालत द्वारा 11 साल बाद सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने आरोपी को 1 साल की सजा का ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश की अदालत ने खंडवा जनपद की पंधाना विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक राम दांगोरे को 1 साल की सजा सुनाई है। तकरीबन 11 साल पहले हुए मामले में 1 साल की सजा पाए बीजेपी के एमएलए ने वर्ष 2011 में एग्रीकल्चर कॉलेज में पढ़ाई करते समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य के तौर पर कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ अन्य छात्रों के साथ मिलकर कालेज के प्रोफेसर के चेहरे पर कालिख पोत दी थी। प्रोफेसर का मुंह काला करने के मामले में बीजेपी के एमएलए भी नामजद किए गए थे।

Tags:    

Similar News