हत्या के मामले में 9 आरोपियों को कारावास

अदालत ने जमीन विवाद के चलते हुई हत्या के मामले में 9 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनायी है।

Update: 2021-03-16 08:38 GMT

दमोह ।  मध्यप्रदेश के दमोह जिले की एक अदालत ने जमीन विवाद के चलते हुई हत्या के मामले में नौ आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनायी है।

अभियोजन के अनुसार जिले के देहात थाना के ग्राम खैरी घाट इमलिया में 14 फरवरी 2015 को मोहन एवं कमल सिंह राजपूत बाइक पर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। तभी घात लगाए आरोपी अमर, कल्याण, राजकुमार, मलखान, अजीत , लक्ष्मण, गोविंद, राज बहादुर सिंह ने रोक लिया। अमर ने पीछे की तरफ जाकर कट्टे से फायर किया जिसकी गोली मोहन को पीछे तरफ पीठ में लगी, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। जबकि उसका साथी कमल सिंह जान बचाकर वहां से भाग गया। आरोपियों का पूर्व से खेती संबंधी विवाद चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने में आरोपियों के विरुद्ध चालान न्यायालय में पेश किया था।

अपर सत्र न्यायाधीश ने कल सभी अभियुक्तों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।





Tags:    

Similar News