कुएं के साथ संभल में जामा मस्जिद भी मिली सरकारी जमीन पर- SC....

कुएं के साथ संभल में जामा मस्जिद भी मिली सरकारी जमीन पर- SC....

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से संभल की शाही मस्जिद और उसके पास मौजूद कुएं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई स्टेटस रिपोर्ट में मस्जिद इंतजामियां कमेटी के उस दावे को खारिज कर दिया गया है, जिसमें कुएं को मस्जिद की संपत्ति होना बताया गया था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद की प्रॉपर्टी होना बताया जा रहा कुआं मस्जिद के पास मौजूद है, लेकिन वह मस्जिद कैंपस के भीतर नहीं है और इस कुएं का मस्जिद से कोई लेना देना नहीं है।


सरकार ने बताया है कि मस्जिद की संपत्ति होना बताया जा रहा कुआं सरकारी जमीन पर मौजूद है और यहां तक की खुद शाही जामा मस्जिद भी सरकारी जमीन पर बनाई गई है।

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि मस्जिद इंतजामियां कमेटी की ओर से गलत फोटो पेश करते हुए सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास किया गया है।

रिपोर्ट में सरकार ने कहा है कि लंबे समय से कुएं का इस्तेमाल सभी समुदाय के लोग करते आ रहे हैं, हालांकि इस समय कुएं में पानी नहीं है और वर्ष 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद इस कुएं के एक हिस्से पर पुलिस चौकी बना दी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top