सुप्रीम कोर्ट की राहत के बाद अब केजरीवाल को निचली अदालत का झटका

सुप्रीम कोर्ट की राहत के बाद अब केजरीवाल को निचली अदालत का झटका

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए स्थिति कहीं खुशी और कहीं गम वाली हो गई है। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत के साथ राहत पाने वाले अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जोर का झटका दिया है। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 25 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।

शुक्रवार का दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए कहीं खुशी और कहीं गम देने वाला रहा है। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जहां आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत दी गई है। वहीं सीबीआई के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को झटका देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को 25 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की सीबीआई मामले में आज न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ाते हुए 25 जुलाई तक उनके जेल में रहने का इंतजाम कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top