हसीना के बाद अब चीफ जस्टिस- प्रदर्शनकारियों ने घेरा सुप्रीम कोर्ट
ढाका। प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्ता पलट करने के बाद अब सैकड़ों बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट की घेराबंदी करते हुए मुख्य न्यायाधीश को इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। इकट्ठा हुई भीड़ ने सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों से भी रिजाइन देने को कहा है।
शनिवार को बांग्लादेशी प्रदर्शनकारियों का हुजूम सुप्रीम कोर्ट पर उमड पड़ा है। देश के सर्वोच्च न्यायालय की घेराबंदी करने वाली पब्लिक ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन को दोपहर बाद तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया है।
प्रदर्शन कर रही भीड ने सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों से भी कहा है कि वह तुरंत अपना पद छोड़कर घर चले जाएं।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी धमकी दी है अगर चीफ जस्टिस द्वारा निर्धारित की गई सीमा के भीतर इस्तीफा नहीं दिया जाता है तो प्रदर्शनकारी लोग न्यायाधीशों के घरों का घेराव करेंगे।