SC से जमानत के बाद ट्रायल कोर्ट ने संजय सिंह को दी बेल- लादा शर्तों...
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जमानत के बाद ट्रायल कोर्ट की ओर से भी आप सांसद संजय सिंह की बेल मंजूर कर ली गई है। शर्तों के बोझ तले दाबे गए संजय सिंह को 200000 के बेल बांड और एक लाख के निजी मुचलके तथा एक लाख की शयोरिटी पर जमानत दी गई है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की बेल को मंजूरी दे दी है। ट्रायल कोर्ट ने संजय सिंह के ऊपर शर्तों का बोझ लादते हुए उसे अपना पासपोर्ट जमा करने को कहा है। हालांकि संजय सिंह के वकील ने कहा है कि वह सांसद है और उनके विदेश भागने का कोई जोखिम नहीं है।
कोर्ट ने संजय सिंह को 200000 रुपए के बेलबॉन्ड और 100000 रुपए के निजी मुचलके तथा एक लाख की श्योरिटी पर जमानत दी है। निजी मुचलका संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने भरा है।
दिल्ली एनसीआर छोड़ने की जानकारी देने की हिदायत भी संजय सिंह को दी गई है। संजय सिंह से कहा गया है कि वह सबूत से छेड़छाड़ की कोशिश नहीं करेंगे और शराब घोटाले से जुड़े किसी भी मामले पर अपनी जुबान नहीं खोल सकेंगे।