22 न्यायिक अफसरों को मिला प्रमोशन- जानिए कौन-कौन हैं शामिल

22 न्यायिक अफसरों को मिला प्रमोशन- जानिए कौन-कौन हैं शामिल

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने 22 एचजेएस अफसरों को प्रोन्नत किया गया है। प्रोन्नत हुए अधिकारियों में मेरठ की एक कोर्ट एडीजे चन्द्र प्रकाश तिवारी को बरेली का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बनाया है। इनके अलावा किस-किस न्यायिक अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। जानिए खोजी न्यूज की पूरी खबर पढ़कर...

मिली जानकारी के अनुसार मेरठ जिले की एक कोर्ट में एडीजे चंद्र प्रकाश तिवारी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बरेली, अमरोहा की कोर्ट में स्पेशल जज कपिला राघव को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल लखीमपुर खीरी का पीठासीन अधिकारी, इटावा की एक अदालत के एडीजे अहसान हुसैन को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मेरठ साउथ का पीठासीन अधिकारी, बरेली में एडीजे हरेंद्र बहादुर सिंह को मुख्य पारिवारिक न्यायाधीश वाराणसी, देवरिया के अपर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश सिंह को हमीरपुर की प्रधान पारिवारिक अदालत का पीठासीन अधिकारी, स्पेशल जज गाजियाबाद परवेंद्र कुमार शर्मा को गाजियाबाद में ही प्रधान पारिवारिक कोर्ट का पीठासीन अधिकारी, बलरामपुर में एडीजे राजेश भारद्वाज को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अम्बेडकरनगर, आगरा की एक अदालत में एडीजे अखिलेश कुमार पांडेय को सिद्धार्थनगर का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बनाया गया है।

इसके अतिरक्ति संभल में स्पेशल जज अशोक कुमार यादव द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महोबा, बाराबंकी में एडीजे आनंद कुमार प्रथम को श्रावस्ती का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, ललितपुर में एडीजे गुलाब सिंह द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कुशीनगर, लखनऊ में स्पेशल जज अनुरोध मिश्र को कुशीनगर में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल का पीठासीन अधिकारी, एडीजे कानपुर नगर राजेश चौधरी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मथुरा का पीठासीन अधिकारी, स्पेशल जज कानपुर नगर चंद्र गुप्ता को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मऊ का पीठासीन अधिकारी, बलरामपुर के स्पेशल जज इफ्तेखार अहमद को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल देवरिया का पीठासीन अधिकारी, न्याय विभाग में विशेष सचिव संजय कुमार वर्मा को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल कानपुर नगर साउथ का पीठासीन अफसर,

इसी तरह प्रयागराज के एडीजे डॉ लक्ष्मीकांत राठौर को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल सुल्तानपुर का पीठासीन अधिकारी, इटावा के स्पेशल जज रामचंद्र यादव को वहीं मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल का पीठासीन अफसर, गोंडा में स्पेशल जज नसीर अहमद तृतीय को संतकबीर नगर का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, डेवलपमेंट ऑथारिटी लखनऊ के विधि परामर्शी संजय कुमार शुक्ल को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश मिर्जापुर, एडीजे लखनऊ नरेंद्र कुमार तृतीय को गाजीपुर का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश और रामपुर में एडीजे संजीव कुमार तिवारी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बलिया का पीठासीन अफसर बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top