2013 दंगा मामला- कोर्ट में पेश हुए कादिर राणा- तय नहीं हो सके आरोप

2013 दंगा मामला- कोर्ट में पेश हुए कादिर राणा- तय नहीं हो सके आरोप

मुजफ्फरनगर। वर्ष 2013 के दौरान जिला मुख्यालय के खालापार में निकाले गए जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण के मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व सांसद कादिर राणा समेत अन्य आरोपी अदालत में पेश हुए। लेकिन आज भी अदालत में आरोपियों के ऊपर आरोप निर्धारित नहीं किए जा सके।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खालापार में वर्ष 2013 के दौरान निकाले गए जलूस के समय भड़काऊ भाषण देने के मामले में बचाव पक्ष के वकील अमजद अली ने अदालत में अर्जी दाखिल करते हुए बताया है कि विशेष अदालत के खिलाफ जिला जज की अदालत में रिवीजन दाखिल की गई है जो एडमिट हो चुकी है। इसलिए स्थगन आदेश दाखिल करने के लिए इस मामले की आज सुनवाई स्थगित किया जाना है कानून सम्मत है। विशेष अदालत के जज मयंक जायसवाल ने बचाव पक्ष के वकील की इस दलील पर 19 जनवरी तक के लिए इस मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया है। अदालत में पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व सभासद असद जमा, सुल्तान मुशीर, नौशाद और एहसान समेत छह आरोपी अदालत के सम्मुख पेश हुए। जबकि पूर्व सांसद सईदुज्जमा, सलमान सईद, मौलाना जमील एवं पूर्व विधायक नूर सलीम राणा अदालत के सम्मुख पेश नहीं हुए। उनकी तरफ से हाजिरी माफी की अर्जी लगाई गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top