भाजपा नेता की हत्या मामले में PFI के 11 सदस्यों को सजा ए मौत

नई दिल्ली। प्रतिबंधित किये जा चुके इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के 14 कार्यकर्ताओं को केरल की एक कोर्ट द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या के मामले में सजा ए मौत सुनाई गई है। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की ओर से यह फैसला दिया गया है।
मंगलवार को केरल की एक कोर्ट ने प्रतिबंधित किया जा चुके इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के 14 कार्यकर्ताओं को वर्ष 2021 की दिसंबर महीने में की गई भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है।
मवेलीक्कारा के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज बीजी श्रीदेवी की ओर से सुनाएं गए इस फैसले से पहले विक्टिम के वकील ने अदालत को बताया कि दोषी करार दिए गए सभी लोग ट्रेंड किलर स्क्वायड का हिस्सा थे। जिस क्रूर और निर्मम तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेता को उनकी मां पत्नी और बच्चे के सामने मारा गया है यह रेयरेस्ट आफ रेयर क्राइम की श्रेणी में आता है।