फिर चली शासन की तबादला एक्सप्रेस- इस मर्तबा आई सीओ की बारी

फिर चली शासन की तबादला एक्सप्रेस- इस मर्तबा आई सीओ की बारी

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस पटरी पर सरपट दौड़ रही है। शासन द्वारा इस मर्तबा तकरीबन दर्जनभर पुलिस उपाधीक्षकों को तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर यहां से वहां और इधर से उधर का सफर कराया गया है।

शनिवार को शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक तकरीबन दर्जन भर पुलिस क्षेत्राधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है। शासन की तबादला सूची के मुताबिक पीपीएस महेंद्र पाल सिंह को एलआईयू में अलीगढ़ सीओ बनाया गया है। पीपीएस प्रीति सिंह मेरठ में एलआईयू की पुलिस उपाधीक्षक बनाई गई है। पीपीएस कमलेश त्रिवेदी को बरेली में एलआईयू पुलिस उपाधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया है। पीपीएस अखिलेश राय को वाराणसी ग्रामीण सीओ बनाया गया है। पीपीएस अमित सक्सेना पीएसी में सहायक सेनानायक बनाए गए हैं और उन्हें 43 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में भेजा गया है। पीपीएस विजेंद्र सिंह भड़ाना अब शामली के नए सीओ होंगे। पीपीएस विनोद कुमार शर्मा को ललितपुर में पुलिस उपाधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीपीएस विनोद कुमार द्विवेदी को सीईओ हरदोई बनाया गया है। पीपीएस संजीव कटिहार सोनभद्र पुलिस उपाधीक्षक बनाए गए हैं।



epmty
epmty
Top