दो गुटों में चली तलवार, तीन की मौत

दो गुटों में चली तलवार, तीन की मौत

सांगली। महाराष्ट्र में सांगली जिले के दुधोंडी गांव में रविवार को दिवंगत अन्नाभाऊ साठे की जयंती समारोह के दौरान दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि दुधोंडी गांव में रविवार को दिवंगत अन्नाभाऊ साठे की जयंती समारोह मनाने के दौरान साठे व मोहिते गुट के सदस्यों के बीच पहले की रंजिश को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों गुटों के सदस्यों ने एक दूसरे पर तलवारों, चाकू और धारदार हथियारों से हमले किये।

हमले में दोनों गुटों के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मृतकों की पहचान अरविंद साठे, विकास मोहिते और सानी मोहिते के रूप में की है। घायलों की पहचान स्वप्निल साठे, दिलीप साठे, संग्राम मोहिते, आकाश मोहिते और लखन मोहिते के रूप में की गई है।

epmty
epmty
Top